पीएम को 'श्री' नहीं कहने वाले जवान का वेतन नहीं कटेगा, खुद मोदी ने माफ कराई सजा
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात बीएसएफ की 15वीं बटालियन के जवान संजीव कुमार के सात दिनों का वेतन काट लिया गया था. आरोप ये था कि उन्होंने नियमित अभ्यास के दौरान पीएम के प्रति असम्मान दिखाया.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात बीएसएफ की 15वीं बटालियन के जवान संजीव कुमार के सात दिनों का वेतन काट लिया गया था. आरोप ये था कि उन्होंने नियमित अभ्यास के दौरान पीएम के प्रति असम्मान दिखाया. जब ये जानकारी प्रधानमंत्री को मिली तो उन्होंने तुरंत सजा वापस लेने को कहा.
सीओ यानि कमांडिंग ऑफिसर ने संजीव को 21 फरवरी को हुए एक कार्यक्रम के दौरान पीएम के नाम से पहले 'श्री' नहीं लगाने और इसे मोदी प्रोग्राम कहने का दोषी करार दिया. संजीव की हफ्ते भर की सैलेरी काटने के आदेश जारी हो गए. हालांकि ये खबर मीडिया में आई तो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी.
जैसे ही इस खबर की जानकारी प्रधानमंत्री को मिली तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. पीएमओ से बीएसएफ को निर्देश दिया गया कि सजा को फौरन वापस ले लिया जाए. इसके बाद जाकर संजीव को राहत मिली और सीओ को चेतावनी दी गई.