पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में बिना उकसावे की गई गोलीबारी के बाद BSF जवान लापता
माना जा रहा है कि जवान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है. यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई थी. जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों समेत भारत के कुछ स्थलों पर गोलीबारी की थी.
![पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में बिना उकसावे की गई गोलीबारी के बाद BSF जवान लापता BSF jawan missing after Pakistan fires untimely in Jammu पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में बिना उकसावे की गई गोलीबारी के बाद BSF जवान लापता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/30081911/jammu1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता बताया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि जवान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है. उन्होंने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई थी. जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों समेत भारत के कुछ स्थलों पर गोलीबारी की थी.
उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रहा है. दूसरी तरफ, लापता जवान की तलाश के लिये भी अभियान चलाया गया है. जो शायद बाड़ के आसपास के इलाके में था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हो सकता है जवान को गोली लगी हो. उसे तलाश करने और सुरक्षित लाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है’’.
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक मैच देखने जा सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
करतारपुर कॉरीडोर पर सिद्धू और बीजेपी आमने-सामने, हरसिमरत कौर ने साधा निशाना
पाकिस्तान: सरकार ने बेची पीएम आवास की 70 लक्जरी कारें, अब भैंस और हेलीकॉप्टर बेचने की है तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)