BSF News: पाक रेंजर्स ने पंजाब सेक्टर में बुधवार (7 दिसंबर) रात को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पकड़ लिया. अधिकारियों ने गुरुवार (8 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाक रेंजर्स की ओर से बीएसएफ जवान को वापस भारत को सौंपे जाने का इंतजार है. दिसंबर में पंजाब के अबोहर सेक्टर में हुई इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक दिसंबर को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन गश्त के दौरान एक जवान पाकिस्तान की सीमा में चला गया था. उसी दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद, जवान को वापस बीएसएफ को सौंप दिया था.


एक-दूसरे के संपर्क में बीएसएफ और पाक रेंजर्स


अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान ज्यादा घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के चलते सीमा पार कर गया और पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे के संपर्क में हैं. जवान को रिहा किए जाने के संबंध में जानकारी का इंतजार है."


कोहरे में इसलिए गश्त करते हैं जवान


पाकिस्तान में बैठे स्मगलर सर्दी के मौसम में घने कोहरे का फायदा उठाते हुए हथियारों और चरस, गांजे की तस्करी करते हैं, जिसे रोकने के लिए बीएसएफ जवान सीमा पर गश्त करते हैं. कोहरे के कारण दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है. इस दौरान जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में जवान गलती से सीमा पार कर कर जाते हैं.


क्या होती है अंतरराष्ट्रीय सीमा?


बीएसएफ जवानों को तलाशी के लिए फेंसिंग (तारबंदी) पार करके जाना पड़ता है. भारत ने 12 फीट ऊंची तारबंदी अपनी सीमा के अंदर की है. तारबंदी से आगे का इलाका 300 से 500 मीटर तक भारतीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इसके बाद जीरो लाइन यानी अंतरराष्ट्रीय सीमा आती है. अगर किसी भी देश का जवान या नागरिक इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करता है तो दूसरे देश में उसे घुसपैठिया समझा जाता है.


ये भी पढ़े- International Trade Expo: अमृतसर में जुटेंगे 6 देशों के 450 कारोबारी, नई पहचान कायम करेगा पंजाब