Bangladeshi Villagers Attack: बीएसएफ के 2 जवानों पर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी किसानों का हमला, हथियार छीनकर हुए फरार
Bangladeshi Villagers Attack: बांग्लादेश के 100 से ज्यादा किसानों ने भारतीय सीमा में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बीएफएफ जवानों पर हमला कर दिया.
Bangladeshi Villagers Attacked On BSF Jawan: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) के दो जवानों पर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी किसानों (Bangladeshi Farmers) ने हमला कर दिया. हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की ही हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो इन्होंने जवानों पर हमला किया और उनके हथियार भी छिनकर भाग गए.
बीएसएफ ने एक बयान में कहा, यह घटना निर्मलचर सीमा चौकी के पास उस समय हुई जब 35वीं बटालियन के दो जवान गश्त कर रहे थे. भारतीय किसानों ने शिकायत की थी कि बांग्लादेश के किसान कथित तौर पर मवेशियों को चराने के लिए उनके खेतों में घुस जाते हैं और जानबूझकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. बीएसएफ के जवानों ने किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीमा के पास अस्थायी रूप से एक चौकी स्थापित की थी.
तेज धार वाले औजारों किया हमला
26 फरवरी को जब क्षेत्र में गश्त कर रहे दो जवानों ने बांग्लादेशी किसानों को अपने मवेशियों को सीमा पार लाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर लाठी-डंडों और तेज धार वाले औजारों से हमला कर दिया. मले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीएसएफ ने बुलाई फ्लैग मीटिंग
बीएसएफ ने इस मुद्दे को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGP) के सामने उठाया है और फ्लैग मीटिंग बुलाई है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के अलावा हथियारों की बरामदगी की जा सके. इसमें यह भी कहा गया है कि निर्मलचर का इलाका गश्त के लिए बहुत मुश्किल है और सुविधाओं के अभाव में भी बीएसएफ जवान दिन-रात सीमा की रखवाली कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
रैगिंग से परेशान होकर मेडिकल छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, चार दिन बाद अस्पताल में मौत