देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात रहने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की चेतक टीम ने एक ड्रिल में ऐसा कारनामा किया है, जिसे देख लोग दंग हैं. दरअसल, बीएसएफ ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बीएसएफ के एक कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.


वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएसएफ की चेतक टीम ने महज दो मिनट में जीप के एक-एक पार्ट्स को अलग कर दिया है और फिर उसे जोड़कर चला भी दिया. वहीं, जवानों के इस कारनामे को देख गृह मंत्री अमित शाह खुशी जाहिर करते हुए जमकर तालियां भी बजाईं.






बीएसएफ की चेतक टीम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएसएफ के जवान जीप में सवार होकर सेंट्रल स्टेज तक पहुंचे हैं. फिर जीप के एक-एक पार्ट्स को निकाल कर अलग कर देते हैं.


बीएसएफ के जवान जीप को खोलकर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया 2 मिनट से भी कम समय में कर डालते हैं. जवान इसी दो मिनट के भीतर जीप के सभी पुर्जे को अलग कर फिर रीअसेंबल करना शुरू करते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रूस ने दागे रॉकेट, कम से कम 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल


COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन