Punjab News: BSF के अधिकार क्षेत्र पर कैप्टन के बयान को लेकर मंत्री परगट सिंह ने जताई आपत्ति, कहा- वे BJP के साथ हैं
BSF Jurisdiction: केंद्र की ओर से BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने से सियासी माहौल गरमा गया है. अब इस मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के विधायक परगट सिंह सिंह ने बयान दिया है.
BSF Jurisdiction: केंद्र की ओर से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने से सियासी माहौल गरमा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब बीएसएफ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल, पंजाब और असम में देश की सीमा से लगे 50 किलोमीटर तक के इलाके में तलाशी, गिरफ्तारी और जब्ती की अनुमति दी है. इसे लेकर बुधवार को पंजाब सरकार ने सख्त आपत्ति जताई थी. अब इस मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने बयान दिया है. परगट सिंह ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान को लेकर उन पर निधान साधा है.
पंजाब कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह केवल बीजेपी के साथ हैं. पहले वे धान खरीदने में देरी के लिए दिल्ली गए थे और अब... अगर आप पंजाब में बीएसएफ की तैनाती कर रहे हैं तो यह राज्यपाल शासन लागू करने के आपके इरादे को दर्शाता है."
I've always said Captain is with BJP only. Earlier he went to Delhi to make delay in paddy procurement & now this... If you're deploying BSF in Punjab it shows your motive to impose governor rule...: Punjab Congress Pargat Singh on Centre extending BSF jurisdiction in the state pic.twitter.com/NV5fvUJYmj
— ANI (@ANI) October 14, 2021
विधायक परगट सिंह ने कहा, "मैं केंद्रीय गृह मंत्री से अपील करना चाहता हूं कि 2022 और 2024 के चुनाव के लिए पंजाब को अलग दिशा में ना ले जाएं. हम किसी को भी पंजाब को सांप्रदायिक बनाने की इजाजत नहीं देंगे."
I want to appeal to Union Home Minister to not take Punjab in different directions for the 2022, 2024 elections. We will not allow anyone to make Punjab communal: Punjab Congress MLA Pargat Singh pic.twitter.com/Co113p7zYN
— ANI (@ANI) October 14, 2021
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे हैं. हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादी ज्यादा से ज्यादा हथियार और नशीले पदार्थ पंजाब में भेज रहे हैं. बीएसएफ की बढ़ी शक्तियां और दायरा ही हमें और मजबूती देंगी. इसलिए हम बीएसएफ को राजनीति में ना घसीटें."
‘Our soldiers are being killed in Kashmir. We’re seeing more & more weapons & drugs being pushed by Pak-backed terrorists into Punjab. BSF’s enhanced presence & powers will only make us stronger. Let’s not drag central armed forces into politics’: capt_amarinder 1/2
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 13, 2021
(File pic) pic.twitter.com/nu4DhAQnAz
उन्होंने आगे कहा, "पक्षपातपूर्ण विचार राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमारे रुख को निर्धारित नहीं कर सकते हैं और ना ही करना चाहिए. मैंने 2016 सर्जिकल स्ट्राइक के समय में भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूं. हमें राजनीति से ऊपर उठना होगा तब जब भारत की सुरक्षा दांव पर है, जैसे कि अभी है."
‘Partisan considerations can’t & shouldn’t dictate our stand on issues of national security. I’d said that at the time of the 2016 surgical strikes & am saying it again. We’ve to rise above politics when India’s security is at stake, as it is now’: @capt_amarinder
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 13, 2021
(File pic) 2/2 pic.twitter.com/TAvZi4pqtT
बता दें कि बीएसएफ अब बॉर्डर से 50 किलोमीटर के दायरे में ड्रग्स पकड़ने के लिए छापेमारी और बरामदगी कर सकती है. पहले यह दायरा केवल 15 किलोमीटर तक सीमित था. हालांकि, बीएसएफ 100 मीटर के दायरे तक ही कार्रवाई करती थी. बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय का एकतरफा फैसला बता रहे हैं.
Fuel Price Hike: राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- पुरानी लोककथाओं में ऐसी....
महाराष्ट्र: नौ करोड़ लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज़, देश में सबसे ज्यादा