चंडीगढ़: भारतीय सुरक्षाबलों की चौंकसी ने घुसपैठ की साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया. अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के ईएक्स-17 बटालियन ने शुक्रवार रात करीब सात बज कर 55 मिनट पर सीमा चौकी रियर कक्कर में एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि महसूस की थी.
इसके बाद जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि, वह चेतानवी के बाद भी आक्रामक अंदाज में सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की और वह मारा गया.’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘घुसपैठिए के पास से करीब 600 पाकिस्तानी रूपये बरामद किए गए.’’ करीब 30 साल के घुसपैठिए का शव शाम में पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.