नई दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से की गई सीज फायरिंग के उल्लंघन में उत्तराखंड के ऋषिकेश में रहने वाले BSF के उप-निरीक्षक राकेश डोभाल शहीद हो गए थे. राकेश डोभाल का उनके गृहनगर में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिस दौरान उनकी 10 साल की बेटी द्वारिका ने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए सेना में शामिल होने का प्रण लिया है.


ऋषिकेश में रोकेश डोभाल के घर पर उन्हें अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग आए थे. जिस दैरान सभी ने नम आंखों के साथ देश के वीर को श्रद्धांजलि दी. राकेश डोभाल अपने पीछे अपनी पत्नी और 10 साल की द्वारिका को छोड़ गए हैं. शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान बेटी ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए. इस दौरान द्वारिका ने राष्ट्र की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का इरादा जताया. इसके साथ ही द्वारिका ने कहा कि यहीं उनके पिता के लिए "अंतिम श्रद्धांजलि" होगी.


शहीद डौभाल की बेटी द्वारिका ने कहा कि 'जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो मैं सेना में शामिल हो जाऊंगी और राष्ट्र की सेवा करूंगी. मेरे पिता ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, मैं भी उनके नक्शेकदम पर चलूंगी और जो कुछ भी मैं कर सकती हूं, उसके साथ राष्ट्र की सेवा करूंगी. यह मेरी तरफ से अपने पिता के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.'


बता दें कि डोभाल 2004 में BSF में शामिल हुए थे और पिछले एक साल से जम्मू और कश्मीर में तैनात थे. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद राकेश डोभाल को यह कहते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, 'उत्तराखंड के लोगों को डोभाल पर गर्व है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम इस कठिन क्षण में उनके परिवार के सदस्यों के साथ है.'


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना वायरस: दिल्ली में आज आए करीब 3800 नए मामले, 99 लोगों की हुई मौत


इस कांग्रेस नेता ने कसा कपिल सिब्बल पर तंज, कहा- खुद क्यों नहीं करते PM मोदी और केजरीवाल का मुकाबला