सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर, BSF अधिकारी और CISF का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव
कोरोना वायरस ने बीएसएफ के एक अधिकारी और सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल को अपनी चपेट में ले लिया है. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने बताया ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं.
कोरोना से पॉजिटिव पाया गया बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह है, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था.
एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आए थे जिन्हें अलग रखा गया है.
वहीं सीआईएसएफ का एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हुआ है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: राधव चड्ढा पर नोयडा में केस दर्ज, कहा था-UP सरकार वहां जाने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा के पिटवा रही है कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य सैनिकों के लिए PPE जुटाने में लगा भारत, विदेशों से 10 लाख सूट खरीदने की कवायद