Commander level Meeting:बॉर्डर पर ड्रोन की घुसपैठ और हथियारों की स्मगलिंग को लेकर भारत ने पाकिस्तान से अपना विरोध जताया है. बुधवार को जम्मू सेक्टर में बीएसएफ और पाक-रेंजर्स के बीच कमांडर स्तर की मीटिंग में भारत ने ये मुद्दा उठाया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने कि अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी ऑक्ट्रोई पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडेंट स्तर की बैठक हुई.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को भारत-पाक बॉर्डर के जम्मू सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी ऑक्ट्रोई पर दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स की बैठक हुई. भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट अजय सूर्यवंशी ने हिस्सा लिया तो पाक-रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल अकील ने शिरकत की.
बीएसएफ के मुताबिक, भारत ने सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया और साफ तौर पर चेतावनी दी कि पाकिस्तान ऐसी हरकतों से बाज आए. पाकिस्तान ने बीएसएफ के डिफेंस निर्माण कार्यों को लेकर भी बैठक में आपत्ति जताई. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष आपसी समझ और सहयोग से इन मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार हो गए हैं.
भारत और पाकिस्तान के कमांडर स्तर की मीटिंग एक लंबे अरसे के बाद हुई है. बैठक में बॉर्डर-पिलर के रख-रखाव और दूसरे आधारभूत कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई. बीएसएफ के मुताबिक, दोनों देशों के कमांडर स्तर की ये बैठक बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों देश सीमा पर शांति कायम रखने के लिए तैयार हो गए हैं.