पाकिस्तानी गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने तेज की गश्त, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. जिससे 5 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं जम्मू में पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए रात को भी चौकसी बढ़ा दी है.
![पाकिस्तानी गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने तेज की गश्त, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी BSF patrolling After Pakistani firing And increased alert on international border in Jammu ann पाकिस्तानी गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने तेज की गश्त, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14125945/pjimage-26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से सटी एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर भारतीय सेना के जवानों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान की इस हिमाकत के बाद जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने गश्त तेज़ कर दी है और पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए रात को भी चौकसी बढ़ा दी है.
शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान कश्मीर के साथ-साथ जम्मू के पुंछ में भी लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन करता रहा. जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान ने सब्जिया इलाके में फायरिंग की और सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. वही, वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तान की इस हिमाकत के बाद जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने न केवल दिन में बल्कि रात में भी पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को विफल करने के लिए गश्त और तेज कर दी है.
सीमा पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान किसी भी नापाक हरकत को अंजाम देने से पहले यह सोच ले कि सीमा पर बीएसएफ के जवान तैनात हैं. इसके साथ ही सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने देश के आम नागरिकों को उत्साह से दिवाली मनाने का भी पैगाम दिया और यह भरोसा दिलाया कि जब तक बीएसएफ सीमा पर तैनात है दुश्मन देश का बाल भी बांका नहीं कर सकता.
बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिससे 5 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इसे भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का ट्रैक्टर से खेत जोतते वीडियो वायरल, यहां देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)