फिरोजपुर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात भी पाकिस्तान का ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर हुसैनीवाला में देखा गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, ड्रोन करीब एक किलोमीटर तक भारतीय सीमा में दाखिल हुआ और फिर पाकिस्तान की तरफ लौट गया. BSF ने फिरोजपुर पुलिस को ड्रोन ऑपरेशन की सूचना दी.


पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है. हाल के दिनों में पाकिस्तान कई बार ऐसी हरकत कर चुका है. सितंबर के आखिरी दिनों में अमृतसर और तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन और हथियार पकड़े गये थे.


अमृतसर में डीएसपी काउंटर इंटेलिजेंस बलबीर सिंह ने 22 सितंबर को कहा था कि 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आतंकवादियों ने बताया कि 2 पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर जिले में क्रैश हो गए, ड्रोन के कुछ हिस्सों को बरामद किया गया.



तीन अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि को लेकर कहा था कि उन्होंने भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को ड्रोन घुसपैठ के बारे में पता लगाने के मद्देनजर सीमा पर अलर्ट बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान न केवल ड्रोन के माध्यम से, बल्कि घुसपैठ और नार्को-टेररिज्म के जरिए भी पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है.''


पंजाब: दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हथियारों को पहुंचाने के लिए किया गया था इस्तेमाल