Diwali Celebration: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली, देशभक्ति की धुन पर जमकर किया डांस
Diwali Celebration: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में BSF जवानों ने दिवाली मनाई, दिवाली उत्सव कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान और स्थानीय लोगों को देशभक्ति गानों पर नाचते हुए देखा गया.
![Diwali Celebration: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली, देशभक्ति की धुन पर जमकर किया डांस BSF personnel & locals celebrate Diwali on international border at RS Pura in Jammu and Kashmir Diwali Celebration: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली, देशभक्ति की धुन पर जमकर किया डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/580ae214cc6ee05eae044fdb8891bb37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Celebration: देश की रक्षा और सेवा में तैनात भारतीय सेना के जवानों को अक्सर त्योहारों के सीजन में अपने घर जाने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर आम लोगों को उनके साथ मिलकर त्योहारों की खुशियों को बांटते देखा जाता है. देश में इस वक्त दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में सेना के जवान भी दिवाली मनाने में पीछे नहीं दिख रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जवानों ने दिवाली मनाई है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आयोजित एक दिवाली उत्सव कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान और स्थानीय लोग देशभक्ति गीतों की धुन पर नाचते देखा गया. जहां पर अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनके साथ देशभक्ति गाने पर नाचते दिखे.
#WATCH | BSF personnel & locals dance to the tune of patriotic songs at a #Diwali celebration event organised near the international border in RS Pura of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/7raYb5VrCx
— ANI (@ANI) November 2, 2021
बता दें कि धनतेरस के साथ शुरू होने वाले दिवाली का त्योहार शुरु हो गया है. वहीं दिवाली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और बाजारों और भीड़भाड़ वाले विभिन्न इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बाजारों और रिहायशी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है.
वहीं दिवाली पर देश के ज्यादातर राज्यों में पटाखों पर बैन लगाया गया है. पटाखों के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान और प्रदूषण में अप्रत्याशित इजाफे को नियंत्रित करने के लिए पटाखों पर बैन लगाया गया है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में पटाखों को फोड़ने पर बैन लगाया गया है. वहीं इस दौरान सीमित समय के लिए ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः
Sameer Wankhede Vs Nawab Malik: कितनी संपत्ति के मालिक हैं समीर वानखेड़े? पढ़ें Exclusive रिपोर्ट
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कोर्ट ने 6 नवंबर तक ED की कस्टडी में भेजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)