Pakistani Drone: नशा तस्करों के मंसूबे फिर नाकाम! BSF ने अटारी बॉर्डर से बरामद किया ड्रोन, हेरोइन की हो रही थी स्मगलिंग
Pakistan के नशा तस्करों ने एक बार फिर अमृतसर से हेरोइन की स्मगलिंग की नाकाम कोशिश की. अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है.
![Pakistani Drone: नशा तस्करों के मंसूबे फिर नाकाम! BSF ने अटारी बॉर्डर से बरामद किया ड्रोन, हेरोइन की हो रही थी स्मगलिंग BSF recovered Pakistani drone from Attari border heroine smuggling in punjab Pakistani Drone: नशा तस्करों के मंसूबे फिर नाकाम! BSF ने अटारी बॉर्डर से बरामद किया ड्रोन, हेरोइन की हो रही थी स्मगलिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/6ba1c44663a861839fd0805ad7db46581678519605517457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSF Caught Pakistani Drone: अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास धनोई कलां गांव से शनिवार (11 मार्च) सुबह हेरोइन बरामद की गई. बीएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोई कलां गांव के पास इलाके में पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन की आवाज सुनी. ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन वो फिर भी बॉर्डर से क्रॉस होकर खेतों में आ गिरा.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब खेतों में तलाशी ली गई तो ड्रोन बरामद हुआ. ड्रोन से 3 किलो वजन के 3 पैकेट बरामद हुए. जिसे गुलाबी पॉलीथिन में रैप किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि पैकेट के अंदर हेरोइन होने का संदेह है. अधिकारियों ने ये भी कहा कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने एक बार फिर नशा तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है.
दो दिन में दो बार ड्रोन से घुसपैठ
इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तान से एके राइफल और तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के पास गुरुवार देर रात करीब एक बजे 'हेक्साकॉप्टर' दिखाई दिया था.
40 गोलियां भी बरामद
BSF के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया. उन्होंने बताया कि तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की गई जिसमें पुलिस ने भी मदद की. प्रवक्ता के मुताबिक, नबी नगर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन, एक एके राइफल, दो मैगज़ीन और 40 गोलियां बरामद हुईं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सीमा से बीएसएफ लगातार तस्करी का सामान जब्त कर रही है. सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार सीमा पर हो रही गतिविधियों को रोक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने हिटलर और स्टालिन से की PM मोदी की तुलना, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)