BSF Recovers Heroin: सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ (Border Security Force-BSF) ने बुधवार को पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani-Smugglers) की क्रास-बॉर्डर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी. बीएसएफ ने पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में तस्करों की 6.370 किलो हेरोइन (Heroin) बरामद की है. इसकी कीमत 38 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही बीएसएफ ने 50 जिंदा कारतूस भी इन तस्करों से कब्जे में लिए हैं. 


बीएसएफ ने की बड़ी कार्रवाई


बीएसएफ की 66वीं सीमांत बटालियन ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक तस्कर की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी गई. मौके मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने मुहर जमशेर गांव में तस्कर पर गोलाबारी की. हालांकि तस्कर अंधेरे होने की वजह से भागने में कामयाब हो गया. हालांकि बीएसएफ 6.370 किलो की हेरोइन सहित 50 जिंदा कारतूस जब्त करने में कामयाब रही. ये हेरोइन 38 करोड़ रुपये की है. बीएसएफ की इस जब्ती में 190 ग्राम की बढ़िया किस्म की अफीम (Opium) भी शामिल है.






पाक से आने वाली ड्रग्स पर बीएसएफ की नजर


बीएसएफ सीमा पर पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स पर कड़ी नजर रख रही है. इसी का नतीजा है कि बीते दो दिनों में ही पंजाब से दो अलग-अलग स्थानों से सात किलो हेरोइन जब्त की गई है. बीएसएफ ने एक दिन पहले ही मंगलवार को पाकिस्तानी तस्करों की फाजिल्का के झंगड़ भैनी गांव से 22.65 करोड़ रुपये की 3.775 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक एक विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.


गौरतलब है कि 25 अगस्त को जम्मू के सांबा इलाके में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में तस्करी की एक कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान लगभग आठ किलो नशीला पदार्थ जब्त किया गया था. वहीं 23 अगस्त को बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा भी पकड़ा था. इसी दिन फिरोजपुर सेक्टर से छह मैगजीन की 3 एके-47 राइफल, चार मैगजीन वाली तीन एम3 राइफल और दो मैगजीन के साथ दो पिस्टल भी जब्त की गई थीं. ये भी पाकिस्तान से तस्करी कर यहां लाई गई थीं. 


ये भी पढ़ेंः


पंजाब के गैंगस्टर का आतंक कनेक्शन, पुलिस ने दो मॉड्यूल का किया खुलासा


Punjab News: गुजरात से पंजाब लाई जा रही 190 करोड़ की हेरोइन जब्त, टूलबॉक्स में छिपाकर करते थे स्मगलिंग