BSF Seizes Pakistani Boat: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार (3 अक्टूबर) को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan Maritime Border) के साथ गुजरात (Gujarat) के कच्छ में भुज के पास से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त कर लिया.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों को सुबह करीब छह बजे 'हरामी नाला' से एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) मिली. हालांकि, नाव में सवार पाकिस्तानी मछुआरें बीएसएफ को देखते ही वहां से भागने में कामयाब रहे. इस तरह की कई घटनाएं पहले भी होती रही हैं. जब बीएसएफ की टीम ने पाकिस्तानी नावों और मछुआरों को हिरासत में लिया है.
पाकिस्तानी मछुआरे हुए फरार
बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नाव से कुछ बर्फ के डिब्बे, जेरी के डिब्बे और मछली पकड़ने के जाल को जब्त किया. हालांकि, नाव पर सवार लोग पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे. बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजे के आसपास नाव पर कुछ लोगों को देखा गया, लेकिन वे पानी में कूद गए और पाकिस्तान की तरफ तैर गए.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
पाकिस्तानी मछुआरे अक्सर बीएसएफ की गश्ती यूनिट को देखकर अपनी नावों को छोड़कर भाग जाते हैं. अधिकारियों ने भारतीय मछुआरों को खाड़ी क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोक दिया है. हालांकि, पाकिस्तानी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए भारतीय पक्ष में प्रवेश करते हैं.
'हरामी नाला' को सर क्रीक क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. यह इलाका 22 किमी लंबा और लगभग 8 किमी चौड़ा दलदली पैच है. इससे पहले भी इसी साल जून में बीएसएफ ने हरामी नाला से तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थीं. मई में भी, बीएसएफ ने नौ पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और विभिन्न अभियानों में इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया.
इसे भी पढ़ेंः-
Fake Medicines: दवा खरीदते ही चेक कर सकेंगे असली है या नकली, QR कोड दे देगा पूरी जानकारी