Drones in Gurdaspur: पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात (18 दिसंबर) पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी (Chandu Wadala Post) और कासोवाल चौकी (Kasowal Post) के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को आगे घुसने से रोकने के लिए उस पर फायरिंग की थी.
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए बीएसएफ के गुरदासपुर डीआईजी प्रभाकर जोशी ने सोमवार को कहा, "माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में ड्रोन भारत में घुसे थे. ड्रोन को रविवार रात (18 दिसंबर) करीब साढ़े दस बजे चंदू वडाला पोस्ट और कस्सोवाल पोस्ट पर देखा गया था."
ड्रोन पर फायरिंग कर निकाला गया बाहर
डीआईजी ने जवानों की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में कहा, "ड्रोन पर तुरंत फायरिंग कर भगा दिया गया. एक अन्य ड्रोन को चंदू वडाला पोस्ट के पास रात में करीब लगभग 12:00 बजे देखा गया."
ड्रोन में बरामद हुई थी तीन किलोग्राम हेरोइन
वहीं, पिछले दिनों पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 4 दिसंबर को तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया था. यह बरामदगी पंजाब पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान के दौरान की गई थी.
ड्रोन में बरामद हुई एक संदिग्ध पिस्तौल और गोला बारूद
एक और घटना की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के पीआरओ के हवाले से कहा, "फाजिल्का के चुरीवाला चुस्ती के पास 3 दिसंबर को बीएसएफ के जवानों ने तीन पैकेट बरामद किए थे. इन ड्रोन्स में 7.5 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक पिस्तौल, दो 9 एमएम मैगजीन और गोला बारूद बरामद हुए थे. जवानों ने फायरिंग कर इसे रोकने की कोशिश की थी."
यह भी पढ़ें: राजनेताओं में भी फीफा का फीवर...भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल ने देखा मैच, सीएम योगी और धामी भी बने फैन