नई दिल्ली: बीएसएफ जवान तेजबहादुर के वीडियो मामले में आज बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को सौंप दी है. तेजबहादुर के सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद बीएसएफ के अधिकारी ने उस जगह का दौरा किया था जहां उनकी पोस्टिंग थी.
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएसएफ अधिकारी की जांच के दौरान उसी यूनिक के किसी अन्य जवान ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं की.
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर अभी खाने की क्वालिटी और न्यूट्रीशन को लेकर जांच कर रहे हैं. बीएसएफ चार से पांच दिन में फाइनल रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजेगा.
वीआरएस का आवेदन कर चुके हैं तेजबहादुर
जानकारी के मुताबिक तेजबहादुर ने वीडियो डालने से पहले 31 दिसंबर को स्वैच्छिक रिटायरमेंट यानि वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था. उनका ये आवेदन मंजूर भी हो चुका है और 31 जनवरी को तेजबहादुर रिटायर भी हो जाएंगे.