नई दिल्ली: नियंत्रण रेखा पर जवानों को खराब भोजन मुहैया कराए जाने के एक जवान के आरोप पर सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को गृह मंत्रालय को एक अन्य रिपोर्ट सौंपी. इसमें कहा गया कि वीडियो में दिखाई गई दाल डिब्बाबंद खाद्य रसद से निकाली गयी थी और उंचाई वाले जगहों के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए यूनिट मैस में परांठा बनाया गया था.
बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को स्वयं यह अंतरिम रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने गृह सचिव राजीव महर्षि को सूचित किया कि बल के पश्चिमी मोर्चा कमांडर (अतिरिक्त डीजी) और एक डाइटीशियन को जम्मू कश्मीर की उस सीमा चौकी पर विस्तृत जांच के लिए भेजा गया जहां जवान तेज बहादुर यादव तैनात था.
बहरहाल, शर्मा ने बाहर प्रतीक्षा कर रहे मीडिया कर्मियों से बात नहीं की और वे जल्दबाजी में वहां से चले गए.
इस बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सीमा की प्रत्येक चौकी पर विशेषज्ञों और डाइटीशियनों को भेजा है ताकि नियमों के मुताबित जवानों के लिए भोजन गुणवत्ता सुनिश्चत हो सके. अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट में भोजन बनाने और उसकी स्वच्छ ढंग से आपूर्ति और स्थापित नियमों के अनुसार निर्धारित गुणवत्ता को लेकर कुछ कमियां पायी गयी.