India-Pakistan: गलती से भारत की सीमा में घुस गया था पाकिस्तानी नागरिक, BSF के जवानों ने पाक रैंजर्स को सौंपा
India-Pak Border: आरोपी के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने पर बीएसएफ के जवानों ने उसे पाक रैंजर्स को सौंप दिया. इससे वह वापस अपने मुल्क जाने में कामयाब रहा.
BSF Apprehended One Pakistani: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार (10 मार्च) को एक पाकिस्तानी गिरफ्तार किया है. उसे सीमा बाड़ से आगे पकड़ा. उसने फिरोजपुर के रास्ते से ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. बीएसएफ के जवानों ने बताया उसके पास से निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है.
एएनआई न्यूज एजेंसी ने बीएसएफ ने हवाले से कहा, "बीएसएफ के जवानों ने 1 पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ से आगे पकड़ा. वह फिरोजपुर के तहत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा, "आरोपी के पास से निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. बाद में उन्हें मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया."
Punjab | Today, BSF troops apprehended 1 Pakistan national ahead of border fence, while he crossed the International Border & entered into Indian territory under Ferozepur. He had crossed over inadvertently. Nothing objectionable except personal belongings recovered. Later, he… https://t.co/kslJh6jTha pic.twitter.com/oXdHGbWftW
— ANI (@ANI) March 10, 2023
फिरोजपुर में भी घुसपैठिया काबू
इससे पहले BSF ने बीओपी तीर्थ के पास से भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर दबोचा था. पकड़ा गया घुसपैठिया भारतीय सीमा में फेंसिंग के पास घूम रहा था. इसकी पहचान गुल रहमान पुत्र अहमर खान निवासी गांव मलंगकला पाकिस्तान के रूप में हुई. जवानों को आरोपी के पास से एक पहचान पत्र, 10 रुपये पाक करेंसी, दो महिलाओं की फोटो, एक सिमकार्ड, तीन पेन, एक जर्दा का पैकेट मिला है.
एक बांग्लादेशी भी पकड़ा गया
बीएसएफ ने गुरुवार (9 मार्च) को बांग्लादेश के जिला छित्तागोग के गांव पूरबहा दुर्गापुर निवासी शमशुद्दीन पुत्र कबीर अहमद को गिरफ्तार किया. जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसते देख उसे घेरकर काबू किया था. तलाशी के दौरान उसके पास पाकिस्तानी करेंसी, एक कंघा और एक लाइटर मिला है.
ये भी पढ़ें-Manipur Violence: मणिपुर में पुलिस के साथ झड़प में कई जख्मी, कंगपोकपी जिला में धारा 144 लागू