BSF Foiled Pakistan's Plan: पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर नाकाम, हेरोइन लेकर आ रहा ड्रोन अमृतसर में ढेर
BSF: बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया है. ड्रोन से एक बैग बरामद हुआ है.
![BSF Foiled Pakistan's Plan: पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर नाकाम, हेरोइन लेकर आ रहा ड्रोन अमृतसर में ढेर BSF troops foiled another smuggling attempt through Pakistan drone ann BSF Foiled Pakistan's Plan: पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर नाकाम, हेरोइन लेकर आ रहा ड्रोन अमृतसर में ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/ca41776228eda85ca565d8cb681be5c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan's Drone: BSF ने एक बार पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम किया है. बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया है. ड्रोन से एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें करीब 11 किलो हेरोइन होने का संदेह है.
इससे पहले शनिवार को जम्मू के सीमावर्ती इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की थी. बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गया. शनिवार की शाम 7 बजकर 25 मिनट के लगभग आरएस पुरा सब-डिवीजन के अरनिया इलाके में ये ड्रोन अचानक से सामने आया. ये ड्रोन अरनिया में आईबी के निकट देखा गया था लेकिन सीमारेख पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन पर 8 फायर किए.
ये ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर से शाम को रंगीन रोशनी फैलाते हुए जैसे ही भारतीय सीमा में घुसा बीएसएफ के जवानों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद ये ड्रोन तुरंत ही वापस लौट गया. इस घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने सीमा के आस-पास तलाशी का अभियान शुरू कर दिया. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय सीमावर्ती इलाकों में हथियारों या फिर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा हो. घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान सीमा से सटे सभी सीमाओं पर ड्रोन की एंट्री देखी जा रही है. 29 अप्रैल को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन अमृतसर सेक्टर के गांव धनो कलां के पास पड़ने वाले इलाके में तड़के करीब 1:15 बजे भारतीय क्षेत्र में घुसा था.
ये भी पढ़ें- NIA की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)