सरकार के चीनी उपकरणों का उपयोग मना किये जाने के बाद BSNL ने रद्द किया 4G टेंडर
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हाल में हिंसक झड़प के बाद चीनी वस्तुओं और सेवाओं के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है. भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने 4जी निविदा रद्द करने को लेकर बुधवार को नोटिस जारी किया.
नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने बुधवार को 4जी दूरसंचार नेटवर्क उन्नत बनाने को लेकर जारी करोड़ों रुपये की निविदा रद्द कर दी. सरकार ने कंपनी को किसी भी चीनी उपकरण का उपयोग नहीं करने को कहा है, जिसके बाद निविदा रद्द की गयी है.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हाल में हिंसक झड़प के बाद चीनी वस्तुओं और सेवाओं के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है. भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने 4जी निविदा रद्द करने को लेकर बुधवार को नोटिस जारी किया. इस बारे में और जानकारी के लिए बीएसएनएल के चेयरमैन के साथ संपर्क नहीं हो सका.
बीएसएनएन के नोटिस के अनुसार ‘‘23 मार्च 2020 को जारी निविदा रद्द की जाती है.’’ यह निविदा 4जी मोबाइल नेटवर्क की योजना, इंजीनियिरंग, आपूर्ति, उसे लगाने, परीक्षण, चालू करने और सालाना रखरखाव से जुड़ी थी. इस नेटवर्क को बीएसएनएल के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों तथा एमटीएनएल के दिल्ली और मुंबई सेवा क्षेत्रों में पूरी तरह से मुकम्मल कर लगाया जाना था.
इसमें कहा गया है कि उचित प्राधिकरण से मंजूरी के बाद निविदा को रद्द किया गया है. सूत्रों ने जानकारी दी कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल से 4जी उन्नयन के लिए चीनी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा था. इस निर्देश के पालन करने का सीधा मतलब है कि कंपनी को नयी निविदा जारी करनी पड़ेगी.
सूत्रों के अनुसार नई निविदा जारी की जाएगी जिसमें मेक इन इंडिया पर जोर होगा. उल्लेखनीय है कि करीब एक हफ्ते पहले दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल और एमटीएनएल से चीनी दूरसंचार उपकरणों का 4जी उन्न्यन योजना में उपयोग करने से मना किया था.
इसे भी देखेंः
LAC पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हालात का जायजा लेंगे