(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mayawati on BJP: मायावती बोलीं- उपचुनाव में जनविरोधी बीजेपी को हराकर जनता सिखा सकती है सबक, सपा को लेकर कही ये बात
Azamgarh Lok Sabha Bypoll: बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati ) ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार को जिताने की अपील की
BSP Chief Mayawati Attack on BJP And SP: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में जारी बवाल के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की वजह से देश के युवाओं में निराशा और हताशा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को हराकर अग्निपथ जैसी जनविरोधी नीति और बुलडोजर जैसी कार्रवाई को लेकर अहंकारी बीजेपी (BJP) को सबक सिखा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी घेरने की कोशिश की.
बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati ) ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. पिछली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की गहरी साजिश और मिलीभगत के चलते ही बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई.
उपचुनाव में बीजेपी को हराने की अपील
बीएसपी प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में हिंदू-मुसलमान रंग देने का नतीजा था कि बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई. यूपी की आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बीएसपी ने शाह आलम को चुनावी मैदान में उतारा है. बीएसपी से कई बार विधायक भी रहे. मायावती ने कहा कि आलम बीएसपी का अकेला ऐसा उम्मीदवार हैं जो आपके बीच में रहते हैं. बता दें कि यूपी में 2 लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर के लिए चुनाव 23 जून को होने हैं. समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव और बीजेपी से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मैदान में हैं.
अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा
इससे पहले मायावती (Mayawati) ने रविवार को सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना पर सरकार को कोसा. उन्होंने कहा कि केंद्र की नई सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) ने देश के युवाओं को 'निराश' और 'हताश' महसूस कराया है. ऐसे समय में जब मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर, देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा, खासकर युवा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और तनाव के 'अग्निपथ' पर चलने के लिए मजबूर है. केंद्र की 'अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना ने उन्हें निराश और हताश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: