Mayawati on Pegasus Spyware: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को पेगासस (Pegasus) मामले पर केंद्र सरकार को घेरा है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार होकर विश्वसनीय जवाब देने के बजाय केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़े करती है. बीएसपी (BSP) प्रमुख ने कहा कि ये बेहद ही गंभीर मामला है और इसमे रोज नए खुलासे हो रहे हैं.


पेगासस पर मायावती का बीजेपी सरकार पर हमला


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने रविवार को ट़्वीट किया, ‘‘पेगासस जासूसी कांड का भूत केंद्र सरकार एवं भाजपा की नींद लगातार उड़ाए हुए है. इस अति-गंभीर मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, फिर भी देश और जनता के प्रति जवाबदेह एवं जिम्मेदार होकर विश्वसनीय जवाब देने के बजाय केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़े करती है. सरकार खुलासा करें.’’ मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘पेगासस के नए तथ्यों पर पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री की ’सुपारी मीडिया’ जैसी टिप्पणी अति-अशोभनीय है, जो सरकार की संकीर्ण सोच को प्रमाणित करती है. 


Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट


केंद्र की चुप्पी नए सवाल खड़ी करती है-मायावती


मायावती ने आगे कहा कि पेगासस (Pegasus) मामले में भारत का नाम मेक्सिको, पोलैंड, हंगरी आदि देशों के शासकों की श्रेणी में आना भी कम चिंता की बात नहीं है.’ अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने 2017 में इजराइल के साथ दो अरब डॉलर के रक्षा सौदे के हिस्से के रूप में पेगासस स्पाइवेयर खरीदा था, जिसके बाद शनिवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया और विपक्ष ने सरकार पर अवैध जासूसी में शामिल रहने का आरोप लगाया और इसे ‘देशद्रोह’ करार दिया है. पिछले साल कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों (Ministers), सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों (Journalists) के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Rahul Gandhi के Hindutva वाले बयान पर सियासी बवाल, BJP ने कहा- हिंदुत्वविरोधी मंतर करेगा कांग्रेस को छूमंतर