Assembly Election 2023: इन राज्यों में चुनाव लड़ने जा रही बीएसपी, मायावती ने किया ऐलान, हिंदुत्व पर बीजेपी-कांग्रेस को घेरा
MP Assembly Election 2023: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की उपेक्षा कर रही हैं.
Mayawati On Assembly Election 2023: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से भी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लोकसभा का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में देश में इस समय चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसी बीच बसपा (BSP) प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने मंगलवार (13 जून) को बड़ा ऐलान किया है.
मायावती ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले विधानसभा चुनावों में उतरने वाले हैं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है.
मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला
यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं. जबकि बीएसपी सभी धर्मों का एक बराबर सम्मान करती है. क्योंकि देश में अकेले हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी व बौद्ध आदि विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग भी रहते हैं और इसलिए बीजेपी व कांग्रेस को हिंदुओं की तरह अन्य सभी धर्मों का सम्मान व उनके मानने वालों के हितों का भी बराबर ध्यान रखना चाहिये.
बीएसपी चीफ ने और क्या कहा?
बीएसपी सुप्रीमो ने आगे कहा कि यूपी व पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में सालों से लोगों की आस्था के बने स्थलों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है. इससे बीएसपी सहमत नहीं है. इसका बीएसपी इसलिए विरोध करती है क्योंकि जब यहां ये धार्मिक स्थल बन रहे थे तब सरकारों ने इनको बनने से क्यों नहीं रोका.
ये भी पढ़ें-