Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटी जीतीं हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली मायावती की पार्टी बसपा का खाता भी नहीं खुल पाया है. हालांकि, यूपी के रण में चंद्रशेखर आजाद की जीत ने मायावाती की मुश्किलें बढ़ा दी है.
इस बीच यूपी की नगीना लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ दलितों ने वोट नहीं दिया बल्कि पाल, प्रजापति, कश्यप, सैनी,मौर्य, शाक्य और मुस्लिम सभी लोगों ने वोट दिया है.
चंद्रशेखर की जीत के मायने क्या हैं?
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'मैं किसी का विपक्ष नहीं हूं. नगीना में दलित पिछड़े मुसलमान का गठजोड़ बना है. अगर यही मौका मुझे यूपी में मिला तो यूपी में बहुत बड़ा बदलाव होगा. राजनीति एक कला है, जिसे समझने में बहुत वक्त लगा. हम तो वंचित हैं लेकिन हमारा समाज वंचित न रहे इसलिए लड़ना है.''
क्या मायावती का कमजोर होना, चंद्रशेखर के लिए वरदान?
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती नेता के तौर पर हमारे परिवार की सम्मानित व्यक्ति हैं राजनीति में परिवर्तन प्रकृति का नियम है. बाबा साहब का अधूरा काम काशीराम ने पूरा करने की कोशिश की. काशीराम का अधूरा काम बहन जी ने पूरा करने की कोशिश की और अब जो अधूरे काम रह गए हैं, वह आजाद समाज पार्टी पूरा करेगी.
कितने वोटों से जीते चंद्रशेखर आजाद?
बता दें कि नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद ने 1 लाख 51 हजार 473 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 5 लाख 12 हजार 552 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के ओम कुमार रहे, जिन्हें 3 लाख 61 हजार 79 मत मिले. इसके अलावा सपा प्रत्याशी मनोज कुमार तीसरे स्थान और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह चौथे स्थान पर रहे.