लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने आज विधान परिषद सभापति से मांग की है कि बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाए. बीएसपी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा और परिषद में पार्टी नेता सुनील कुमार चित्तौड़ ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधान परिषद के सदस्य 23 जनवरी, 2015 को निर्वाचित हुए थे.


बयान में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी उनका मूल राजनीतिक दल था लेकिन सिद्दीकी ने दिनांक 22 फरवरी 2018 को औपचारिक रूप से अपना मूल राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी त्याग कर दूसरे राजनीतिक दल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.


बयान में कहा गया कि सिद्दीकी का उपरोक्त आचरण विधिक एवं संवैधानिक रूप से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ने की बात सिद्ध करता है. उनका यह कृत्य संविधान की दसवीं अनुसूची के विपरीत है. इसलिए विधान परिषद के सभापति से याचिका में कहा गया है कि इस साल 22 फरवरी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य माना जाए.