अलीगढ़ में आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के आवास पर पद और पंचायत चुनाव में टिकटों से नाराज हो कर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी. घटना उस समय हुई जब बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद मुनकाद अली जिला अध्यक्ष के आवास पर एक आवश्यक मीटिंग कर वापस आगरा जा रहे थे.


जिलाध्यक्ष रतनदीप भी उनके साथ में उनको छोड़ने बाहर तक गए. इसी बीच उनके घर में कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी. तोड़फोड़ करने के बाद वह लोग घर से भाग गए. तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिला अध्यक्ष ने पांच लोगों को नामजद करते हुए करीब 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर घटना के बाद इस घटना में शामिल कुछ बसपा कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.


पद पाने की लालसा रखने वालों पर लगाया आरोप


दरअसल थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बुद्ध विहार में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह का आवास है. क्योंकि इस समय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज चल रही है. इसलिए आज राज्यसभा के पूर्व सांसद मुनकाद अली बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष के आवास पर एक आवश्यक मीटिंग कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे थे. मीटिंग समाप्त करने के बाद मुनकाद अली वापस आगरा जाने के लिए वहां से निकल गए.


जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह उनको सी ऑफ करने के लिए जिले की सीमा तक गए. वह जब वापस घर पर आए तो उन्हें वहां पर तोड़फोड़ के बाद के हालात मिले. सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद देखा कि कुछ लोगों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की थी. जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह ने बताया कि कुछ लोग जो पद पाने की लालसा रखते हैं और पंचायत चुनाव में टिकटों  की मांग कर रहे थे जबकि वह लोग पार्टी में भी नहीं है उन लोगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी


एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 10 मार्च को थाना बन्नादेवी में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि 20- 25 लोग जिनमें से 5 लोग नामजद है उनके घर पर आकर तोड़फोड़ की और भाई के साथ मारपीट की. जो आगामी चुनाव संबंधी विवाद चल रहा था उसी संबंध में दबाव बनाने के लिए यह घटना की गई है. इस घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और इसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


Bengal Elections: शुभेंदु बोले- ममता बंगाल की लड़की नहीं, घुसपैठियों की मौसी और रोहिंग्याओं की चाची हैं
आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, जानिये बजट की बड़ी बातें