BSP को झटका! सपा में गए गुड्डू जमाली, बोले- यह वक्त की जरूरत थी, हमें सेक्युलर लोगों के साथ रहना है
Lok Sabha Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी गुड्डू जमाली का पार्टी में स्वागत किया. गुड्डू जमाली मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में विधायक रह चुके हैं.
Guddu Jamali Join SP: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होने कहा, "पार्टी बदलना मेरे लिए समय की जरूरत थी. मैं समाजवादी पार्टी का हिस्सा बन गया हूं और अब यह मेरा कर्तव्य है कि पार्टी को मजबूत करूं और अखिलेश यादव का समर्थन करूं. मुझे यकीन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा. हम सैक्यूलर लोगों के साथ रहना चाहते हैं."
गुड्डू जमाली आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में बीसएसपी के विधायक रह चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उन्होंने 2014 और 2022 का लोकसभा उपचुनाव क्रमशः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बसपा के टिकट पर लड़ा था.
अखिलेश यादव ने किया स्वागत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गुड्डू जमाली मेरे पास आए थे लेकिन किन्हीं परिस्थितियों की वजह से उनका साथ नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा, ‘‘आज देश जिन परिस्थितियों में खड़ा हुआ है, हमारे सामने दो ही विकल्प हैं. एक खेमा वह है जो इस देश को तोड़ना चाहता है और दूसरा वह जो इसे जोड़ना चाहता है."
STORY | BSP leader and former UP MLA Shah Alam alias Guddu Jamali joins SP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
READ: https://t.co/LI4ocm8TFi
VIDEO | “Changing party was the need of the hour for me; I have become a part of Samajwadi Party, and it is my duty now to strengthen the party and support Akhilesh Yadav. I… pic.twitter.com/CxqIUd3Ntm
गुड्डू जमाली ने कहा कि आज के बाद हम पूरी जिंदगी आपके (सपा के) साथ हैं और मैं इस मंच से कह रहा हूं कि चाहे यहां मुझे कुछ मिले या न मिले मैं पूरी जिंदगी आपका वफादार रहूंगा.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें: ‘बीजेपी का रामराज्य है मनुराज’, कांग्रेस नेता उदित राज ने लगाया यूपी के अधिकारियों पर दलित छात्र की हत्या का आरोप