बाहुबली मुख्तार अंसारी को देखने पहुंचीं उनकी पत्नी को भी पड़ा दिल का दौरा, दोनों ही लखनऊ रेफर
उत्तर प्रदेश में मऊ सदर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मऊ सदर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा है. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लखनऊ रेफर किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने कहा, "सूचना मिली है कि विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से चिकित्सा के लिए लखनऊ या किसी अन्य शहर में रेफर किया गया है. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है. हम उनको हर स्तर की सुरक्षा मुहैया कराएंगे."
बांदा के जिला अस्पताल के बाहर मुख्तार अंसारी के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. बांदा जिला कारागार में बंद मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनसे मिलने आई पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ गया. दोनों का इलाज एक ही डक्टर ने किया. मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. लखनऊ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजा गया था.
बांदा जिला जेल भेजे जाने के कारण भी मुख्तार चर्चा में रहे थे. लखनऊ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार अंसारी ने कथित साजिश की ओर इशारा किया था. मुख्तार अंसारी ने कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने ललितपुर जाने में अपनी जान को खतरा बताया था. साल 2005 में बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का केस मुख्तार अंसारी पर चल रहा है. मुख्तार अंसारी तीन बार के विधायक हैं. उनके भाई अफजाल अंसारी भी नेता हैं.