Himanta Biswa Sarma News: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा कि पहले हर रोज आंतकी हमले होते थे. संसद और मुंबई पर भी हमला हुआ. सरमा के इस बयान पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने उन्हें घेरा है. दानिश अली ने कहा कि हिमंत सरमा की या तो याद्दाश्त कमजोर है या फिर वह जानबूझकर ऐसा कह रहे हैं. संसद पर जब 2001 में हमला हुआ, तब बीजेपी की ही सरकार थी.
इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों को जीतने के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दल लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब बारी मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की है. चुनावों को कई मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा भी शामिल है.
बीजेपी को नहीं मालूम इतिहास-भूगोल: दानिश अली
बीएसपी सांसद दानिश अली ने हिमंत बिस्व सरमा के संसद हमले पर दिए बयान को लेकर उन्हें घेरा. उन्होंने कहा, 'या तो उनकी याद्दाश्त कमजोर है या फिर वह जानबूझकर ऐसा कह रहे हैं. संसद पर आतंकी हमला तब हुआ, जब बीजेपी की सरकार थी.' उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, जबकि लाल कृष्ण आडवाणी देश के गृह मंत्री थे. बीजेपी को इतिहास या भूगोल के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है.'
असम सीएम ने क्या कहा था?
दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शनिवार (11 नवंबर) को असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, '2009-10 तक देश में हर रोज धमाके हुआ करते थे. मुंबई और संसद पर हमले हुए करते थे. क्या उस वक्त सेना नहीं थी?' उन्होंने आगे कहा था, 'यदि कांग्रेस ने पाकिस्तान को सबक सिखाया होता, तो हजारों जानें बचाई जा सकती थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और हमने पाकिस्तान में घुसकर दो बार हमला किया.'
यह भी पढ़ें: 'जिन्ना की मुस्लिम लीग वाली राजनीति कर रही कांग्रेस', हिमंत बिस्व सरमा ने क्यों कही ये बात?