नई दिल्ली: मायावती ने आज बीएसपी के एक और राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज को पार्टी से बाहर कर दिया. इन्द्रजीत सरोज का आरोप है कि मायावती ने ने उनसे 9 से 22 लाख रूपये हर विधानसभा के हिसाब से मांगे थे.


पार्टी से निकाले जाने के बाद सरोज ने कहा पैसे के चक्कर में मायावती और बीएसपी बर्बाद हो जाएगी. इससे पहले जब मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाला था तब उन्होंने ने भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इन्द्रजीत सरोज ने कहा, "मायावती जी ने आठ जुलाई को पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठ में जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मंडल के इंचार्ज, जोन के इंचार्ज सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में माययवती ने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग चुनाव जीते हैं या हारे हैं सभी विधानसभा क्षेत्र से 9 से 22 लाख रुपये चाहिए.''


इन्द्रजीत सरोज ने कहा, "मैं भी 2017 का चुनाव लड़ा था और हार गया था. इससे पहले मैं चार बार विधायक रहा हूं. मैं मायावती जी से कहा था कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा और मैं पैसे भी नहीं दे पाऊंगा. इसके बाद जोन के इंचार्ज की मीटिंग में भी मुझसे कहा गया कि पैसे दीजिए.''


इन्द्रजीत सरोज ने कहा, "कल मेरे पास शाम पांच बजे मायावती जी का फोन आया उन्होंने पूछा कि तुमने ऐसा कहा है क्या. तो मैंने कहा कि मैं संगठन में काम करना चाहता हूं, चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मायावती ने कहा कि तुम्हें अब पार्टी में काम करने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हें सभी पदों से हटा रही हूं. घर में बैठो कहीं भी दिखायी ना पड़ना."