BSP Suspended MP Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अमरोहा से सांसद दान‍िश अली को पार्टी व‍िरोधी नीत‍ियों के चलते न‍िलंब‍ित कर द‍िया गया है. उन पर लगातार पार्टी व‍िरोधी कार्य करने के आरोप लग रहे थे. दानिश अली के बीएसपी से न‍िलंबन के बाद वो क‍िस पार्टी में जाएंगे, इसको लेकर भी कयास लगने शुरू गए हैं. 


इस बीच देखा जाए तो हाल ही में सांसद दान‍िश ने महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था क‍ि संसद तब अपमानित नहीं हुआ था क्या, जब रमेश बिधूड़ी ने मुझे इतने अपमानजनक शब्द बोले थे, लेकिन उनको कुछ भी नहीं होता, लेकिन महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है. आज गांधी और आंबेडकर की आत्मा रो रही होगी.


दान‍िश अली की बयानबाजी से नाराज चल रहा था आलाकमान 


बीजेपी सांसद रमेश ब‍िधूड़ी के मामले के बाद से दान‍िश अली की गत‍िव‍िध‍ियों को बीएसपी लगातार मॉनिटर कर रही थी. उनके लगातार पार्टी की व‍िचारधारा से अलग चलकर राजनीत‍िक बयानबाजी करने से शीर्ष नेतृत्‍व नाराज हो गया.


अहम बात यह है क‍ि उनकी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भी बेहद नजदीक‍ियों की काफी चर्चा रही थी. 22 स‍ितंबर को संसद प्रकरण के चलते दान‍िश अली से राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात के बाद इसके भी कई राजनीत‍िक मायने न‍िकाले जाने लगे थे. 
  
राहुल गांधी ने दा‍न‍िश के आवास पर की थी मुलाकात 


रमेश ब‍िधूड़ी वाले घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी बीएसपी सांसद दान‍िश अली से उनके सरकारी आवास पर म‍िले थे और इसको लेकर एक पोस्‍ट 22 स‍ितंबर को कांग्रेस ने अपने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर भी साझा की थी. इसमें उनके महासच‍िव केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे थे. दान‍िश अली और कांग्रेस नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान कई मामलों पर चर्चा भी हुई.  






'बीजेपी का कोई एक नेता अच्‍छी मानसिकता वाला नहीं' 


इसके बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों  अखिलेश यादव ने भी दान‍िश अली के प्रत‍ि हमदर्दी जताते हुए समाचार एजेंसी एएनआई को द‍िए बयान में कहा था कि ''लोग चेहरे से नहीं बल्कि शब्दों से पहचाने जाते हैं. अगर देखा जाए तो बीजेपी का कोई एक नेता ऐसी मानसिकता वाला नहीं है. अतीत में ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने ऐसी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए कई टिप्पणियां की हैं. लोकसभा को ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए कि वे चुनाव भी नहीं लड़ पाएं.''






उन्‍होंने यह भी कहा था कि दुन‍िया हमारे लोकतंत्र को बहुत करीब से देख रही है. दु‍निया हमारी लीडरश‍िप को भी देख रही है क‍ि वो क्‍या फैसला लेती है. नई लोकसभा में बीजेपी का यह पर‍िचय होने की कड़ी आलोचना की थी. उन्‍होंने कहा क‍ि ये लोग भारत को नई द‍िशा में ले जाना चाहते हैं. 


दान‍िश ने संजय स‍िंह की ईडी ग‍िरफ्तारी पर भी खड़े क‍िए थे सवाल 


इतना ही नहीं दान‍िश अली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय स‍िंह ने भी मुलाकात की थी. वहीं, जब संजय स‍िंह को ईडी ने अरेस्‍ट क‍िया था तो दान‍िश अली ने उनके आवास पर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनकी पत्‍नी से मुलाकात की थी. दान‍िश ने संजय स‍िंह की ईडी की तरफ से की गई ग‍िरफ्तारी को लेकर भी सवाल खड़े क‍िए थे. दान‍िश ने संजय स‍िंह के राज्‍यसभा सस्‍पेंशन भी सवाल उठाया था. 


रेवंत रेड्डी से मुलाकात की फोटो भी साझा की 


दा‍न‍िश अली ने हाल ही में तेलंगाना के नवन‍िर्वाच‍ित मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी खास मुलाकात कर उनको जीत की बधाई दी थी. उनके तेलंगाना का मुख्‍यमंत्री पर खुशी जाह‍िर करते हुए उनका शॉल ओढ़ाकर अभ‍िनंदन भी क‍िया था. इसको लेकर उन्‍होंने रेड्डी के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीड‍िया पर साझा की थीं. 
 
अमर्याद‍ित ट‍िप्‍पणी पर बसपा सुप्रीमो ने भी जताई थी नाराजगी 
 
बसपा प्रमुख मायावती ने भी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश ब‍िधूड़ी की ओर से संसद में की गई अमर्याद‍ित ट‍िप्‍पणी की आलोचना की थी. दानिश अली के खिलाफ सदन में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उनको चेतावनी भी दी थी. इस मामले पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह ने सदन में माफी भी मांगी थी. 


यह भी पढ़ें: मायावती का बीएसपी सांसद दानिश अली पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाला, लगे ये आरोप