BTech छात्रा पर चाकू से कई वार, आरोपी ने खुद को भी किया घायल
Bengaluru Crime: बेंगलुरु में 19 वर्षीय छात्रा को उसके दोस्त ने कई बार चाकू मारा. छात्रा की मौत हो गई है. आरोपी ने खुद भी सुसाइड का प्रयास किया है.

Karnataka Girl Student Murder: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक व्यक्ति ने सोमवार (2 जनवरी) को एक छात्रा की हत्या (Murder) करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया. बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने बताया कि बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में सोमवार को बीटेक की 19 वर्षीय छात्रा को उसके दोस्त ने कथित तौर पर कई बार चाकू मारा. उन्होंने कहा कि आरोपी ने खुद पर भी चाकू से वार कर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की.
पीड़ित छात्रा की पहचान लया स्मिता के रूप में हुई, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जबकि आरोपी की पहचान पवन कल्याण के रूप में हुई. जिसे सीने में चोटें आई हैं, उसका इलाज अस्पताल में हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक-युवती के बीच लड़ाई हुई थी.
दोनों एक ही गांव के रहने वाले
घटना उस विश्वविद्यालय में हुई, जहां पीड़िता पढ़ती थी जबकि आरोपी दूसरे कॉलेज से बीसीए का छात्र बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि दोनों कोलार जिले के मुलबगल तालुक के एक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों को खून से लथपथ देख अन्य छात्रों ने कॉलेज के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
छात्रों में दहशत का माहौल
पुलिस (Bengaluru Police) ने कहा कि हत्या के तुरंत बाद आरोपी युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से उसी हथियार से खुद पर भी वार किया. उन्हें अब तक हत्या का मकसद या कारण का पता नहीं चल पाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जिस कॉलेज में यह घटना हुई, वहां के छात्रों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

