नयी दिल्ली: बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई है. यह आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) मिलकर आयोजित करता है.


इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बौद्ध संघों के सभी प्रमुख लोग शामिल होंगे. पीएमओ के मुताबिक इस समारोह को दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे.


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दी बधाई


बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने  कहा कि इस अवसर पर लोगों को भगवान बुद्ध की ओर से दिखाए गए करुणा और सहिष्णुता के मार्ग का पालन करना चाहिए.


उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ''भगवान बुद्ध इस धरती के महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे. भगवान बुद्ध की ओर से दिया गया शांति, भाईचारे और करुणा का शाश्वत संदेश विश्व के मनुष्यों को नैतिक मूल्‍यों और संतोष पर आधारित जीवन जीने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है.''


उपराष्ट्रपति ने बताया महान अवसर


उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, ''हमारे देश में त्योहार, परिजनों और मित्रों के साथ परस्पर मिलने और उत्सव मनाने का एक महान अवसर होता है, लेकिन कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए मैं अपने नागरिकों से आग्रह करता हूं कि इस त्‍योहार को वे अपने घरों के भीतर और कोविड-संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं.''


उपराष्ट्रपति ने कहा, ''आइए हम खुद को भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए करुणा और सहिष्णुता के मार्ग के लिए प्रतिबद्ध करें.'' बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर मनाई जाती है.


झारखंड में तीन जून तक बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश