अमृतसर: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आज अमृतसर पहुंचे. इस मौके उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया. साथ ही दलाई लामा ने गुरूबाणी भी सुनी. इस मौके पर कमेटी की और से उन्हे सम्मानित भी किया गया.


श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दलाई लामा अमृतसर पहुंचे. दालाई लामा ने कहा कि यह सिखों का पवित्र स्थान है जहां मैं नतमस्तक होने आया हूं. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने धर्म निरपेक्षता का संदेश दिया है. जिसके लिए वह मक्का भी गए थे और उन्होंने जातपात को खत्म करने के लिए कहा था.


सिक्खों की तारीफ करते हुए दलाई लामा ने कहा कि सिख एक मेहनती कौम है. उन्होंने कभी किसी सिख को भीख मांगते हुए नहीं देखा है. इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने उनका सम्मान भी किया. गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता को संबोधित किया.