धार्मिक गुरु दलाई लामा की बढ़ाई गई सुरक्षा, केंद्र ने दी Z श्रेणी की सिक्योरिटी
Dalai Lama Security: नई सुरक्षा व्यवस्था के मुताबिक अब दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO शामिल है. उनकी सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी गई थी.

Dalai Lama Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. खुफिया विभाग ने दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इसके तहत अब दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO शामिल हैं, ये 24 घंटे उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे. सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड होंगे, जो उनके आवास पर मौजूद रहेंगे.
खुफिया रिपोर्टों में बताया गया खतरा
दलाई लामा की सुरक्षा के लिए ट्रेंड ड्राइवर और निगरानी कर्मचारी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे. साथ ही 12 कमांडो जो तीन शिफ्टों में उन्हें सुरक्षा देंगे. दलाई लामा साल 1959 में चीन के खिलाफ एक विद्रोह के असफल होने के बाद भारत आ गए थे. पिछले कई वर्षों से खुफिया रिपोर्टों में चीन समर्थित तत्वों सहित विभिन्न संस्थाओं से दलाई लामा के जीवन को संभावित खतरों के संकेत मिले हैं, जिसके कारण उनकी सुरक्षा भारतीय अधिकारियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है.
67 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं दलाई लामा
भारत सरकार ने हमेशा उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. साल 1940 में उन्हें तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 14वें दलाई लामा के रूप में मान्यता दी गई. वह सालों से तिब्बतियों को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं. साल 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. तिब्बती धर्म गुरु छह महाद्वीपों और 67 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं.
वर्ल्ड लीडर्स का मिला है सपोर्ट
तिब्बती बौद्ध धर्म के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा जुलाई में 90 वर्ष के होने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने मरने से पहले वापस लौटने की इच्छा जताई है. दलाई लामा को अलग-अलग मौकों पर वर्ल्ड लीडर्स का सपोर्ट मिला है. 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा से मुलाकात की थी.
ये भी पढें : NDA या इंडिया अलायंस, आज चुनाव हुए तो किस मिलेंगे सबसे ज्यादा वोट, सर्वे में पता चल गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

