जम्मूः जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने बीजेपी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नजार पर गोली चलाई है. अब्दुल हमीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है.
उधर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम करना भी बदस्तूर जारी है. पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि रविवार सुबह करीब 6.45 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया. प्रवक्ता ने कहा, "वे छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोर्टार से गोले दाग रहे हैं. भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है."
पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इस साल अब तक 2,720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है, जिसमें कुल 23 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
चीन से लेकर भारत तक कुदरत ने मचाया 'जल तांडव' !