श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज तड़के शुरू हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. ऑपरेशन अब भी जारी है. सुरक्षाबलों के पास एक से दो आतंकियों के अब भी छिपे होने की खुफिया सूचना है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बुगाम इलाके में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि बल के जवान खोज अभियान में जुटे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी. अधिकारी ने बताया कि बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
इससे पहले 28 जून को बडगाम में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मार गिराया था. मुठभेड़ नौगाम क्षेत्र के चेकपोरा इलाके में हुई थी। 26 जून को पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में अंसार गजवतुल हिंद (एजीएच) का कमांडर शबीर अहमद मारा गया था. वह जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी था.