नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वायुसेना चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना ने कश्मीर में अपने ही हेलीकॉप्टर को मार गिराया था. ये हमारी बड़ी चूक थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई.


वायुसेना की मिसाइल से गिरा था हेलीकॉप्टर


वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. उच्च स्तरीय जांच में अगस्त में सामने आया कि भारतीय वायुसेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी की सुबह एमआई-17 हेलीकॉप्टर को मार गिराया था, जब पाकिस्तानी और भारतीय वायुसेना के बीच हवाई संघर्ष हुआ था.


बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रतीकात्मक वीडियो जारी, वायुसेना ने कहा- हम हर चुनौती और कार्रवाई के लिए तैयार


बता दें कि भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर बालाकोट स्थित आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक किया था. इन कैंप में जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. वायुसेना की तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक में दो सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इस तरह से वायुसेना ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लिया.


भदौरिया ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 


वायुसेना चीफ कहा कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और वायुसेना दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है. इस दौरान राकेश कुमार भदौरिया ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वायुसेना की अभियान संबंधी तैयारियां बेहद ऊंचे स्तर की हैं और पिछले साल बालाकोट हवाई हमले समेत उसने इस दिशा में कई उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और वह केवल पूर्व की उपलब्धियों के गुनगान तक ही सीमित नहीं रहती.


इस दौरान भारतीय वायुसेना ने बालाकोट हवाई हमले के प्रतीकात्मक वीडियो क्लिप भी दिखाए. भदौरिया ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान मार गिराया गया था.


यह भी पढ़ें-

चुनावी माहौल में कांग्रेस के लिए मुसीबत, महाराष्ट्र से हरियाणा और दिल्ली से लखनऊ तक बागी हुए नेता


महाराष्ट्र: संजय निरूपम की कांग्रेस को चेतावानी, कहा- अगर नहीं सुधरे तो पार्टी तबाह हो जाएगी

रणवीर सिंह ने खरीदी 3.5 करोड़ की रेड Lamborghini, ज़ोया अख्तर के साथ JOKER देखने पहुंचे


लेट होने पर यात्रियों को हर्जाना देने वाली ट्रेन की शुरुआत, लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़ेगी


नोट: हमारे स्टोरी/वीडियो में इस प्रोमोशनल वीडियो को असली बताया गया था, लेकिन वायुसेना प्रमुख की सफाई के बाद अब इसमें सुधार कर दिया गया है.