नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट 2017-18 पेश कर दिया है. बजट की सबसे बड़ी खबर है कि इनकम टैक्स घटाकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. अब 2.5 लाख से 5 लाख तक आय वालों का टैक्स 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी हो गया है. वहीं 3 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं एक और अहम फैसले में 3 लाख रुपये से ऊपर के कैश ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई गई है. 3 लाख से ऊपर के ट्रांजेक्शन डिजिटल ही हो सकेंगे. जानिए इस बजट पर किसने क्या कहा.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ' ये शेर-ओ-शायरी का बजट है, किसानों को लिए, युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया, भाषण दिया लेकिन बुनियादी तौर पर कुछ नहीं किया. राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग को लेकर उठाया कदम अच्छा है हम इसकी सराहना करते हैं. भारत इस वक्त रोजगार की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिए इस बजट में ना ही कोई विजन है और ना ही कोई आइडिया है. किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है.'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये बजट अर्थतंत्र और देश को नई मजबूती देगा, देश विकास की ओर बढ़ेगा, दाल से लेकर डेटा पर ध्यान, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर ध्यान दिया गया '


रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ' प्रिंसिपल ग्रोथ, सोशल स्पेंडिंग इक्विटी लाएगा और ये देश के लिए नई अर्थव्यवस्था लाएगा. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं. ये बजट पीएम के कहे गए शब्दों का छापा संस्करण है इसके लिए मैं वित्तमंत्री जी को बधाई देता हूं.'


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा,  'ये आम बजट देश की आम जनता के लिए है. '


कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर को राशि वित्त मंत्री जी ने आवंटित की है वो पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के सपनों को साकार करता हुआ नजर आता है और ये देश में रोजगार को बढ़ावा देगा. ग्रामीण स्तर पर देश मजबूत हो इस लिए कृषि के क्षेत्र से जुड़ी घोषणाएं की गई है जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा कर्ज ले सकें. एससी बजट के साथ ही ये संदेश सरकार ने दिया है कि हम उन लोगों के सात है जो अपनी स्थिति से उबरना चाहते हैं.'


परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ' ये बजट गावों को मजबूत बनाएगा, अगले साल कृषि के क्षेत्र में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जाएगी. बजट ग्रामीण और कृषि के क्षेत्र में लोगों को बड़ी राहत देगा. सिंचाई की सुविधाएं बढ़ेंगी, स्वाइल हैल्प कार्ड की मदद से भी किसानों को आसानी होगी. नोटबंदी के बाद सरकार ने ईमानदार लोगों को टैक्स में छूट दी है.'


लोकसभा में आज पेश किये गये बजट को क्रांतिकारी और किसानों तथा गरीबों के कल्याण वाला करार देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बजट में राजनीतिक तंत्र की साफ-सफाई के लिए भी अहम कदम उठाया गया है