नई दिल्ली: बजट 2017-18 में नौकरीपेशा और कम आमदनी वाले लोगों को सरकार ने राहत दी है. सरकार ने इनकम टैक्स घटाने का एलान किया है. दूसरी ओर मोटी आदमी करने वालों के टैक्स बढ़ा दिए गए हैं.
5 लाख रुपये तक की आमदनी करने वालों का इनकम टैक्स आधा कर दिया गया है. अब 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक कमाने वाले शख्स को 10 फीसदी की बजाए 5 फीसदी टैक्स देने पड़ेंगे. बाकी टैक्स स्लैब को इनकम टैक्स में 12500 रुपये टैक्स में छूट मिली है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अब 5 लाख से ज्यादा आमदनी करने वालों को 12500 रुपये की छूट मिलेगी.
इसके साथ ही 3 लाख रुपये तक की आमदनी करने वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उसके साथ ही 3 लाख से 3.5 लाख तक की आमदी करने वालों को टैक्स में छूट दी गई है. 3 लाख से 3.5 लाख रुपये आय वालों को 2500 रुपये टैक्स लगेगा.
दूसरी तरफ 50 लाख से 1 करोड़ तक की आए करने वाले पर 10 फीसदी सरचार्ज लगाने का एलान किया गया है.
बजट 2017: घट गया इनकम टैक्स, जानिए आपके लिए है कितनी बड़ी राहत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Feb 2017 01:05 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -