एक्सप्लोरर
Budget 2017 : उच्च शिक्षण संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का प्रस्ताव
![Budget 2017 : उच्च शिक्षण संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का प्रस्ताव Budget 2017 National Testing Agency To Conduct Higher Education Entrance Exams Budget 2017 : उच्च शिक्षण संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का प्रस्ताव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/11223958/IIT-Delhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए सीबीएसई जैसी संस्थाओं से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के बोझ को कम करने की पहल करते हुए सरकार ने सभी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए स्वायत्त प्रमुख परीक्षा संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की स्थापना का प्रस्ताव किया है.
वित्त और कंपनी मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट 2017-18 प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए सभी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए स्वायत्त और स्व-संपोषित प्रमुख परीक्षा संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की स्थापना का प्रस्ताव किया है. उन्होंने कहा कि इससे सीबीएसई, एआईसीटीई और अन्य प्रमुख संस्थानों को इन प्रशासनिक उत्तरदायित्वों से मुक्त कर दिया जाएगा, ताकि वे शैक्षिक कार्यों पर अधिक ध्यान दे सकें. अरूण जेटली ने बजट में सालाना ज्ञान परिणाम मापने की प्रणाली शुरू करने का भी प्रस्ताव किया . जेटली ने कहा कि विद्यालयों में सालाना ज्ञान परिणाम को मापने के लिए एक प्रणाली शुरू की जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय नवाचार सामग्री के जरिए सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान, शिक्षा एवं पाठ्यक्रम में लचीलेपन पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)