नई दिल्ली: बजट 2017-18 में आम जनता के लिए कई सौगात हैं. विकास दर के मजबूत होने की संभावना जताई गई है. इस तरह डिजिटल पेमेंट के इस दौर में ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ी सौगात दी गई है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब ई-टिकट पर सर्विज चार्ज नहीं लगेगा. सरकार के इस फैसले का सीधा मतलब ये है कि अब आपको हर क्लास के ई-टिकट सस्ते में मिलेंगे यानि ट्रेन का सफर सस्ता होगा.

अब तक रेलवे बतौर सर्विज चार्ज स्लीपर क्लास के ई-टिकट पर 20 रुपये और एसी क्लासेस के ई-टिकट पर 40 रुपये लेती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.

हालांकि, नोटबंदी के बाद सरकार ने 22 नवंबर से इस चार्ज के लेने पर 31 मार्च तक रोक लगा रखी है, लेकिन बजट में इस एलान के बाद अब रेल यात्रियों के लिए हमेशा से इस चार्ज से छूट मिल जाएगी और उनका सफर सस्ता हो जाएगा.

रेलवे को लेकर बड़े एलान

इसके साथ ही सरकार ने रेलवे को लेकर कई एलान किए हैं.

जेटली ने कहा कि वर्ष 2017-18 में 25 रेलवे स्टेशनों का पुन: विकास किया जाएगा. 500 स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा. 7,000 स्टेशनों पर सौर उर्जा की व्यवस्था की जाएगी.

रेलवे को केंद्रीय बजट से 2017-18 में 55,000 करोड़ रपये की सहायता मिलेगी. रेलवे का कुल पूंजीगत निवेश 1.31 लाख करोड़ रपये रखने का प्रस्ताव है.

बजट में रेल रक्षा और संरक्षा कोष के लिए एक लाख करोड़ रपये का प्रावधान किया गया है.