नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश किया. इस बजट में जहां एक तरफ लोगों की जेब को राहत दी गई है वहीं दूसरी तरफ उनके जेब से सरकार ने पैसे निकलवाने के तरीके भी ढूंढ निकाले हैं. मसलन कई रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजें महंगी हुई हैं तो कुछ चीजों की कीमतों को सरकार ने कम करते हुए आम आदमी की जेब का खयाल भी रखा है.
कई मायनों में खास रहे इस बजट में क्या सस्ता हुआ और किन चीजों के लिए आपको अपनी जेबें ढ़ीली करनी होंगी. आईए आपको बताते हैं:-
क्या कुछ हुआ सस्ता
पवन चक्की
आरओ
पीओएस
पार्सल
लेदर का सामान
सोलर पैनल
प्राकृतिक गैस
निकेल बायोगैस
नायलॉन
रेल टिकट खरीदना
सौर उर्जा बैटरी
इन चीजों को खरीदने के लिए आपको जेब करनी होगी ढ़ीली
मोबाइल फोन
पान मसाला, तंबाकू और सिगरेट
एलईडी बल्ब
चांदी का सामान
हार्डवेयर
सिल्वर फॉयल
स्टील का सामान
चांदी के गहने,
स्मार्टफोन
विदेशी काजू
बजट में कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है तो कई पर घटाया गया है. इस वजह से कुछ चीजें महंगी हुई हैं और कुछ चीजों के दाम में गिरावट आई है.