एक्सप्लोरर

Union Budget 2018: इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं

Union Budget 2018-19 LIVE Updates: शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया. इससे आपके हर बिल पर टैक्स बढ़ गया है.

Union Budget 2018-19 LIVE: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि अर्थव्यवस्था पटरी पर है और भारत जल्द ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी की वजह से टैक्स देनदारों की संख्या बढ़ी है़. कैश का चलन कम हुआ है. उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है.

UNION BUDGET LIVE UPDATES:

16:45 PM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "विकास को गरीबों तक पहुंचाने के लिए बजट में बहुत सारे प्रावधान किए गए हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने आज बहुत बड़ी घोषणा की है. आजादी के बाद किसी सरकार ने पहली बार हिम्मत दिखाई है कि लागत से डेढ़ गुना ज्यादा समर्थन मूल्य देने की घोषणा की है.'' 16:14 PM वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम MSME में 250 करोड़ टर्नओवर तक कंपनियों पर 25% टैक्स और सैलरीड लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन और सीनियर सिटीजन के लिए भी योजना लेकर आए.'' 16:11 PM  वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों की सहायता करने के उद्देश्य वाला बजट. उज्जवला में सिलेंडरों की संख्या आठ करोड़ करना और बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की गई है. ये इसी उद्देश्य के तहत किया गया है.'' 16:06 PM बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ''वित्तीय घाटा नहीं बढ़े बजट में इसका ध्यान रखा.'' 12:45 PM: सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसके बाद टीवी सेट, मोबाइल महंगे होंगे. 12:41 PM: शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया. इससे आपके हर बिल पर टैक्स बढ़ गया है. 12:37 PM: शेयर खरीदने-बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसदी होगा. 12:33 PM: सीनियर सिटीजन्स को लेकर बड़ा एलान, मेडिक्लेम पर 50,000 रुपये तक टैक्स छूट मिलेगी. बुजुर्गों का 80डी में मेेडिक्लेम पर टैक्स छूट मिलेगी. 12:31 PM: डिपॉजिट पर छूट 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई है. 12:29 PM: स्टैंडर्ड डिडक्शन को फिर से शुरू किया गया. 40 हजार तक स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा. जितनी सैलरी है उसमें 40 हजार घटाकर टैक्स देना होगा. 12:27 PM: इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं 12:23 PM: 250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा. 12:23 PM: 250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा. 99 एमएसएमई काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम का असर है कि देश में टैक्सपेयर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. नोटबंदी और जीएसचटी का असर सरकार के टैक्स रेवेन्यू पर पॉजिटिव हुआ है. हालांकि अभी भी टैक्स की चोरी हो रही है. 12:19 PM: काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम का असर है कि देश में टैक्सपेयर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. नोटबंदी और जीएसटी का असर सरकार के टैक्स रेवेन्यू पर पॉजिटिव हुआ है. 12:17 PM: सरकार का घाटा 2017-18 में 5.95 लाख करोड़ रुपये होगा. अभी जीडीपी का 3.5 फीसदी सरकारी घाटा है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.6 फीसदी बढ़ा है. अगले साल का घाटा 3.3 फीसदी रहने का अनुमान है. इनकम टैक्स कलेक्शन 90 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है. 12:15 PM: राष्ट्रपति, राज्यपाल का वेतन बढ़ेगा, राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये होगा और उप-राष्ट्रपति का वेतन 4 लाख होगा. राज्यपाल का वेतन 3 लाख रुपये होगा. सांसदों के वेतन हर साल में बढ़ेंगे और सांसदों के भत्तों में इजाफा होगा. 12:12 PM: सोने के लिए नई नीति का एलान जिससे सोना लाने-ले जाने में आसानी होगी. 12:10 PM: 14 बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी और 2 बड़ी बीमा कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी यानी ये शेयर बाजार में आएंगी. सरकारी कंपनियां बेचकर 80,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. 12:05 PM: गरीबों के लिए 50 लाख नए घर बनाए जाएंगे. आधार से जरूरतमंद को फायदा मिला है. फैक्ट्रियों के लिए आधार जैसा नंबर मिलेगा, उद्योगों के लिए 16 अंकों का आधार जैसा नंबर दिया जाएगा. 12:00 AM: बिटकॉइन पर वित्त मंत्री का बड़ा एलान, देश में बिटकॉइन जैसी करेंसी गैरकानूनी है और ये नहीं चलेगी. रिजर्व बैंक पहले ही एलान कर चुका है. 12:00 AM: एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करेंगे अभी 124 एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ी हैं. एयरपोर्ट पर सुविधाओं बेहतर की जाएंगी. 11:50 AM: एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करेंगे अभी 124 एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ी हैं. एयरपोर्ट पर सुविधाओं बेहतर की जाएंगी. 11:45AM: रेल पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किए जाएंगे. पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा. सुरक्षा वॉर्निग सिस्टम पर जोर होगा. 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा. मुंबई में लोकल रेल नेटवर्क के लिए खास योजना के तहत मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा. मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा. माल ढुलाई के लिए 12 वैगन बनाएंगे. स्टेशनों पर वाई-फाई, सीसीटीवी, एस्केलेटर लगाए जाएंगे. 11:45AM: सीमा पर सड़के बनाने पर जोर दिया जाएगा. धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए हेरिटेज सिटी योजना बनाई गई है. स्मार्ट सिटी के लिए 99 शहर चुने गए हैं. 100 स्मारकों को आदर्श बनाया जाएगा. 11:45AM: डिजिटल माध्यम से शिक्षकों को नई ट्रेनिंग दी जाएगी. हर जिले में स्किल केंद्र खोले जाएंगे. 3 संसदीय क्षेत्रों में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. 11:40 AM: नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है. इसके लिए 70 लाख नई नौकरियां पैदा करेंगे. सरकार का कंट्रीब्यूशन औऱ महिलाओं के कंट्रीब्यूशन में कटौती की गई है. 11:40 AM: व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है. 11:36 AM: 4 करोड़ गरीब घरों में सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्श्न दिए जाएंगे. 11:28 AM: नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के  तहत 1 परिवार को सालाना 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 10 करोड़ गरीब परिवारों को  इसका फायदा होगा और मेडिकल खर्च मिलेगा. हेल्थ वेलनेस केंद्र बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा मिलेगा. देश की 40 फीसदी आबादी को हेल्थ बीमा मिलेगा. 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे. टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी. 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे. 11:25 AM: 8 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. 11:20 AM:शिक्षा को लेकर सरकार बड़ा काम करेगी. बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना बड़ा लक्ष्य होगा. प्री-नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई के लिए एक नीति होगी. अब तक प्राथमिक, मध्य, उच्च के लिए अलग-अलग नीति होती है. आदिवासियों के लिए बड़ा एलान किया गया है और इनके लिए एकलव्य विद्यालय बनाए जाएंगे. 11:19 AM: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम, पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम लाई जाएगी. 11:19 AM: अब तक 6 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं और 2 करोड़ शौचालय और बनाए जाएंगे. 11:19 AM: 2022 तक हर गरीब को घर दिए जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जाएंगे. 11:16 AM: खेती के कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. किसान का कर्ज लेना आसान हुआ है. 11:16 AM: 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे. किसान पशुपालक कार्ड किसानों को भी मिलेगा. 1290 करोड़ रुपये की मदद से बांस मिशन चलाया जाएगा. आलू, टमाटर प्याज के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बांस को वन क्षेत्र से अलग किया. 2 नए फंड पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. 11:15 AM:  सरकार ने पासपोर्ट नियम आसान किए हैैं और अब 2-3 दिनों में पासपोर्ट मिल रहा है. 11:15 AM:  नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाया जा रहा है. 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार बनाया जाएगा. 11:10 AM:  अनाज का उत्पादन बढ़कर 217.5 टन हो गया है और किसान, गरीबों की आय बढ़ी है. फलों का उत्पादन 30 टन हुआ है. खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना हुआ है. किसानों को पूरा एमएसपी देने की कोशिश है. 11:07 AM:  खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है. बिचौलिए पर लगाम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. 11:07 AM:  हमारी सरकार ने स्टेंट की कीमत कम की है. देश में किसानों के  फोकस गांवों के विकास पर होगा. लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है. 11:06 AM:  हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है. 11:06 AM:  देश के आम नागरिक के जीवन को आसान बनाया जा रहा है. वहीं विदेशी निवेश में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 11:05 AM:  अर्थव्यवस्था पटरी पर है. भारत जल्द दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 11:05 AM:  जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है. वित्त मंत्री अरुण जेटली 11:05 AM:  जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, जीएसटी को आसान बनाने की कोशिश जारी है. बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है. वित्त मंत्री अरुण जेटली 11:03 AM:  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया. कहा गरीबी दूर करके मजबूत भारत बनाएंगे. 10:37 AM:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट के लिए संसद भवन पहुंचे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कंज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्टर रामविलास पासवान भी पहुंचे. 10:37 AM: कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है. अब से 23 मिनट बाद बजट संसद में पेश होगा. 10:31 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार हिंदी में भी बजट भाषण देंगे. अब तक अरुण जेटली अंग्रेजी में बजट भाषण देते आए हैं. इस बार बजट का कुछ हिस्सा अंग्रेजी में बोलेंगे वित्त मंत्री. अंग्रेजी में बजट के कॉर्पोरेट और टैक्स के अंश होंगे. 10:21 AM: बजट की कॉपियां संसद में सिक्योरिटी चेक से गुजर रही हैं, पूरी चेकिंग के बाद ही ये संसद भवन में पहुंचाई जाएंगी. 10:20 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार हिंदी में भी बजट भाषण देंगे. अब तक अरुण जेटली अंग्रेजी में बजट भाषण देते आए हैं. इस बार बजट का कुछ हिस्सा अंग्रेजी में बोलेंगे वित्त मंत्री. 10:23 AM: बजट से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'सपने पूरे करने वाला बजट देंगे'. 10:15 AM: बजट पूर्व कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद हैं. 10:13 AM: बजट के बाद 4 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 09:57 AM: सवा दस बजे वित्त मंत्री बजट पूर्व कैबिनेट की बैठक करेंगे. वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं. 09:57 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं. 09:52 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है. 09:43 AM: आम बजट के दस्तावेज और कॉपियां संसद भवन पहुंच चुके हैं. पहले बजट की 8000 कॉपियां छपती थीं और इस बार 2500 कॉपियां छपी हैं. 08:56 AM: अरुण जेटली बजट का ब्रीफकेस लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे. 08.44 AM: वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि इस बजट से अच्छे दिन आएंगे. 08.40 AM: वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने वाली है.
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'तेरे बाप का भी...चुप, चुप, चुप बैठ...', राज्यसभा में किस पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे?
'तेरे बाप का भी...चुप, चुप, चुप बैठ...', राज्यसभा में किस पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे?
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग पर लगा विराम? क्या बोली महबूबा मुफ्ती की PDP?
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग पर लगा विराम? क्या बोली महबूबा मुफ्ती की PDP?
Kohrra Season 2: खतरनाक मिस्ट्री वाले शो 'कोहरा 2' का टीजर तो बढ़िया है, फिर भी क्यों कर रहा मायूस? खुद देखकर पता करें
'कोहरा सीजन 2': खतरनाक मिस्ट्री वाले शो का टीजर तो बढ़िया है, फिर भी क्यों कर रहा मायूस?
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर विराट कोहली ने लुटाया प्यार
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर विराट कोहली ने लुटाया प्यार
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Election 2025: ओवैसी की एंट्री...AAP के लिए खतरे की घंटी? | AIMIM | Arvind KejriwalDelhi Election 2025: आखिरी दौर में प्रचार...किसकी बनेगी सरकार? | Arvind Kejriwal | AAP | BJP | CongNetflix पर Khakee, Toaster, The Great Indian Kapil Show 3 जैसे shows और web series  आने वाली हैMahakumbh 2025: चुनावी 'कुंभ' से महाकुंभ तक सियासी 'डुबकी' | Prayagraj | CM Yogi | UP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'तेरे बाप का भी...चुप, चुप, चुप बैठ...', राज्यसभा में किस पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे?
'तेरे बाप का भी...चुप, चुप, चुप बैठ...', राज्यसभा में किस पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे?
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग पर लगा विराम? क्या बोली महबूबा मुफ्ती की PDP?
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग पर लगा विराम? क्या बोली महबूबा मुफ्ती की PDP?
Kohrra Season 2: खतरनाक मिस्ट्री वाले शो 'कोहरा 2' का टीजर तो बढ़िया है, फिर भी क्यों कर रहा मायूस? खुद देखकर पता करें
'कोहरा सीजन 2': खतरनाक मिस्ट्री वाले शो का टीजर तो बढ़िया है, फिर भी क्यों कर रहा मायूस?
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर विराट कोहली ने लुटाया प्यार
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर विराट कोहली ने लुटाया प्यार
क्या ट्रंप कभी भी लगा सकते हैं टैरिफ, क्या अमेरिका में उन्हें कोई रोक सकता है? 
क्या ट्रंप कभी भी लगा सकते हैं टैरिफ, क्या अमेरिका में उन्हें कोई रोक सकता है? 
New Tax Slab: 13.7 लाख तक की सालाना आय भी हो जाएगी टैक्स फ्री! बस आपको करना होगा ये काम
13.7 लाख तक की सालाना आय भी हो जाएगी टैक्स फ्री! बस आपको करना होगा ये काम
अयोध्या रेप कांड को लेकर CM योगी पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, बोले- ‘लाशों का सेटेलमेंट करना जानते हैं, आखों में आंखें डालकर...’
अयोध्या रेप कांड को लेकर CM योगी पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, बोले- ‘लाशों का सेटेलमेंट करना जानते हैं, आखों में आंखें डालकर...’
Rose Day 2025: Rose Day 2025: क्यों मनाया जाता है रोज डे, इस दिन कौन-कौन सा गुलाब दे सकते हैं आप?
क्यों मनाया जाता है रोज डे, इस दिन कौन-कौन सा गुलाब दे सकते हैं आप?
Embed widget