नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार ने आज जो आम बजट पेश किया है, वह आने वाले दिनों में भारत के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा. शाह ने बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हर बजट की भांति आम बजट 2018-19 भी भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने वाला बजट है. विकास की कल्पना और विकास, दोनों को देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी और मजदूरों तक पहुंचाने के लिये इस बजट में कई सारी चीजों को समावेशित किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. यह किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सबसे महत्त्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि आलू, प्याज और टमाटर का उत्पादन करने वाले किसानों की भलाई के लिये 500 करोड़ रुपये की लागत से ‘ऑपरेशन ग्रीन' योजना की शुरुआत की गई है, साथ ही कृषि में संस्थागत कर्ज की राशि को बढ़ाकर 11 लाख करोड़ रुपये करने का काम स्वागतयोग्य है.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बजट के माध्यम से देश के सामने ‘आयुष्मान भारत’ का नया विचार रखा है. मोदी सरकार ने देश के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की है, जिससे देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का फायदा पहुंचेगा.
बीजेपी प्रमुख ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाली है, अभी से देश की जनता ने इस योजना को ‘नमो केयर' की संज्ञा दे दी है और हमारा मानना है कि यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रावधान इस बजट में किये गए हैं, साथ ही सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक हर तीन संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है और यह इस बजट से परिलक्षित भी होता है. 2022 तक हर आदिवासी क्षेत्र में एक एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोले जाने का प्रावधान किया गया है.
अमित शाह ने कहा कि गांवों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 14.34 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. डिजिटल इंडिया के लिए भी कई योजनओं पर काम किया जा रहा है और 5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लक्ष्य को बढ़ा कर 8 करोड़ कर दिया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है. उन्होंने कहा कि विकास की धारा में पीछे रह गए देश के 115 जिलों को मॉडल डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 2022 तक हर घर में बिजली पहुंचाने के साथ रेलवे के लिए इस बजट में पिछले साल की तुलना में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि करते हुए 1.48 लाख करोड़ रुपये करने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के लिए लगभग छह लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, साथ ही हजारों किलोमीटर नए राजमार्गों का भी निर्माण किया जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि आम बजट 2018-19 भारत के विकास को सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बनाने की दिशा की ओर बढ़ाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता के सामने रखे गए ‘न्यू इंडिया' के कंसेप्ट को धरातल पर उतारने में बड़ी भूमिका निभाएगा.