नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. बजट से पहले कल पेश किए गए आर्थिक सर्वे को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर वार किया है. राहुल ने कहा है कि विकास हुआ नहीं फिर भी आर्थिक सर्वे में अच्छे दिन आने की बात कही जा रही है. राहुल ने अमेरिकन गायक के गाने को टैग करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है.

चिंता न करें, खुश रहें !- राहुल गांधी

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘’2018 का आर्थिक सर्वे कह रहा है कि अच्छे दिन आ गए लेकिन छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर औद्योगिक विकास... नीचे, कृषि विकास.... नीचे, GDP... नीचे, रोजगार... नीचे. चिंता न करें, खुश रहें !’

इतना लिखने के साथ राहुल ने अमेरिका के जानेमाने गायक और संगीतकार बॉबी मैकफेरिन का एक गाना भी टैग कर दिया. इस गाने के बोल ‘Dont Worry Be Happy’ हैं.



आर्थिक सर्वे में क्या है?

राहुल जिस आर्थिक सर्वे को लेकर मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं उसमें 2018-19 के लिए विकास दर 7 से 7.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है. रोजगार, कृषि और शिक्षा पर खास ध्यान रखने की बात कही गई है. निजी निवेश और निर्यात बढ़ाने पर जोर देने की बात है ताकि नई नौकरियां मिले.  मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात है ताकि रोजगार के नए मौके बनें.

देश को नई ऊर्जा देने वाला बजट- पीएम मोदी

बजट से पहले आर्थिक सर्वे में अच्छे दिन की उम्मीद दिखाई गई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इशारा कर चुके हैं कि बजट आम आदमी के मन का बजट होगा. कल पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश की तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यस्था को एक नयी उर्जा देने वाला, देश के सामान्य से सामान्य मानवीय आशा, अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट आएगा.’’

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘’जो देश की अर्थव्यवस्था है उससे ना नौकरी पैदा हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. नौजवान बिल्कुल पूरी तरह से निराश हैं. जो मिडिल क्लास है उसके ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. ये जो वास्तविकताएं है कि पूरी अर्थव्यवस्था के इस सरकार ने परखच्चे उड़ा दिए हैं.’’

पिछले कुछ वक्त से राहुल गांधी और कांग्रेस अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है. अब बजट से पहले गाने के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं.