नई दिल्ली: एक फरवरी को बजट पेश होने वाला है. बजट की चर्चा में आज खुद पीएम मोदी शामिल होंगे. नीति आयोग में मोदी देश के कुछ बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ आज शाम बैठक करेंगे. बजट को लेकर वित्त मंत्रालय के सूत्रों से एबीपी न्यूज को बड़ी जानकारी मिली है.सूत्र बता रहे हैं कि नौकरी करने वाले लोगों को टैक्स में बड़ी छूट मिल सकती है. टैक्स स्लैब भी बदलने की चर्चा है.
एक फरवरी को सरकार बजट में टैक्स छूट ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर सकती है. टैक्स स्लैब भी बदल सकता है. पांच से दस लाख रुपये की सालाना आय पर दस प्रतिशत, 10 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स वाला स्लैब घोषित हो सकता है.
क्या बदलाव हो सकता है?
- 3 लाख तक- कोई टैक्स नहीं
- 3-10 लाख तक-10%
- 10-20 लाख तक-20%
- 20-30 लाख तक-30%
मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब क्या है?
- 2.5 लाख तक- कोई टैक्स नहीं
- 2.5-5 लाख तक- 5%
- 5-10 लाख तक- 20%
- 10 लाख से ऊपर- 30%
साल 2018-19 का आम बजट मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा. इस बजट में सरकार मध्यम वर्ग को, जिसमें ज्यादातर वेतन भोगी तबका आता है, बड़ी राहत देने पर सक्रियता के साथ विचार कर रही है. सरकार का इरादा है कि इस वर्ग को खुदरा मुद्रास्फीति के प्रभाव से राहत मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
यूपी में योगी सरकार का तोहफाः 3.5 रुपये सस्ती हुई सीएनजी
बजट 2018: जानें इस बजट में युवाओं के लिए क्या हो सकता है खास
जानिए इनकम टैक्स रिटर्न में आपको कैसे मिलती है टैक्स छूट