(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब से कंपनियों के लिए भी आधारः वित्त मंत्री का बजट में खास एलान
वित्त मंत्री ने कहा कि अब से कंपनियों के लिए भी आधार जैसा एक विशिष्ट पहचान संख्या जैसा नंबर बनाया जाएगा. वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि सरकार सभी कंपनियों को यूनीक आईडी देने के लिए योजना लेकर आएगी.
नई दिल्लीः आज वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि आधार से जरूरतमंदों को बड़ा फायदा मिला है और आगे चलकर उद्योगों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. फैक्ट्रियों के लिए आधार जैसा नंबर मिलेगा, उद्योगों के लिए 16 अंकों का आधार जैसा नंबर दिया जाएगा. 16 नंबर का यूआईडी नंबर इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि अब से कंपनियों के लिए भी आधार जैसा एक विशिष्ट पहचान संख्या जैसा नंबर बनाया जाएगा. वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि सरकार सभी कंपनियों को यूनीक आईडी देने के लिए योजना लेकर आएगी. इससे फर्जी कंपनियों और शेल कंपनियों पर लगाम लगाई जा सकेगी. सरकार कंपनियों के आधार कार्ड के जरिए इनके द्वारा की जा रही टैक्स की चोरी और फर्जीवाड़े को रोकना चाहती है.
आपको बता दें कि सरकार पहले ही 3 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई कर चुकी है और इनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं.
सरकारी योजनाओं के कामकाज को भी पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए आधार को जरूरी बनाया जा रहा है जिससे योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके. कंपनियों में भी भ्रष्टाचार को रोकने लिए केंद्र सरकार आधार लाने के लिए अहम योजना पर काम करने जा रही है.